लॉस एंजिलिस : फोर्ब्स पत्रिका ने नई जोडी टेलर स्विफ्ट और उनके बॉयफ्रेंड डीजे कैल्विन हैरिस को वर्ष 2015 में विश्व में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली सेलिब्रिटी जोडी करार दिया है. इस मामले में बेयोंस नोल्स और जे-जेड दूसरे स्थान पर रहे.
पॉप गायिका स्विफ्ट और हैरिस ने पिछले साल संयुक्त रुप से 14 करोड 60 लाख डॉलर कमाये थे. इन दोनों को 100 सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी की सूची में शीर्ष 20 में स्थान मिला है. सालाना 11 करोड पांच लाख डॉलर की संयुक्त कमाई के साथ बेयोंस और जे-जेड इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे हैं.