कपिल ने कहा मैं कर चोर नहीं हूं

मुंबई: करीब 60 लाख रुपए का सेवा कर कथित तौर पर न चुकाने की खातिर हाल ही में सेवा कर विभाग की पूछताछ का सामना कर चुके मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने आज कहा कि वह ‘‘कर चोर’’ नहीं हैं.कपिल ने कहा, ‘‘मैं उन खबरों से बहुत आहत हूं जिनमें कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 5:59 PM

मुंबई: करीब 60 लाख रुपए का सेवा कर कथित तौर पर न चुकाने की खातिर हाल ही में सेवा कर विभाग की पूछताछ का सामना कर चुके मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने आज कहा कि वह ‘‘कर चोर’’ नहीं हैं.

कपिल ने कहा, ‘‘मैं उन खबरों से बहुत आहत हूं जिनमें कहा गया है कि मैं कर चोर हूं. सेवा कर विभाग ने पिछले साल जुलाई में कलाकारों पर कर लगाया था और मैं पहले ही 35 लाख रुपए का कर्ज अदा कर चुका हूं. मुझे अक्तूबर में बाकी के 30 लाख रुपए चुकाने हैं.’’ उन्होंने कहा कि मैं यह देखकर हैरत में हूं कि बाकी का कर्ज अभी न चुकाने को लेकर इतनी हाय-तौबा मचायी जा रही है. यह सेवा कर से जुड़ा हुआ मामला है आयकर से नहीं. कपिल ने साफ किया, ‘‘मैं बाकी की रकम अदा कर दूंगा.’’

Next Article

Exit mobile version