मॉडलों पर हमेशा खूबसूरत दिखने का होता है दबाव : टियारा बैंक्स

लॉस एंजिलिस : सुपरमॉडल टियारा बैंक्स ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा है कि एक मॉडल पर हमेशा खूबसूरत दिखने का काफी दबाव होता है. इन्स्टाग्राम पर 41 वर्षीया टियारा ने बताया है कि मॉडल से क्या क्या अपेक्षाएं की जाती हैं. उन्होंने लिखा है,’ मॉडलों पर आज काफी दबाव होता है. उन्हें हमेशा ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 12:14 PM

लॉस एंजिलिस : सुपरमॉडल टियारा बैंक्स ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा है कि एक मॉडल पर हमेशा खूबसूरत दिखने का काफी दबाव होता है. इन्स्टाग्राम पर 41 वर्षीया टियारा ने बताया है कि मॉडल से क्या क्या अपेक्षाएं की जाती हैं.

उन्होंने लिखा है,’ मॉडलों पर आज काफी दबाव होता है. उन्हें हमेशा ही खूबसूरत नजर आना पडता है. फैशन शो में उन्हें इस तरह तैयार हो कर स्टेज पर आना पडता है मानो वे हमेशा उस तरह ही रहती हों. उन्हें दुबली पतली काया से भी आगे बिल्कुल छरहरी रहना पडता है.’

बैंक्स ने आगे लिखा है,’ मॉडलों को अभिनेत्रियों, रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट, विज्ञापनों और पत्रिकाओं के कवर पर छाये रहने वाले रियलिटी स्टार्स से हमेशा प्रतिस्पर्धा करनी होती है. और भी न जाने क्या क्या…….’ बैंक्स ने मॉडलिंग तब शुरु की थी जब उनकी उम्र केवल 15 साल थी और वह लॉस एंजिलिस के एक स्कूल में पढती थीं.

Next Article

Exit mobile version