45 सीसीटीवी कैमरों के बावजूद अभिनेत्री रचना बनर्जी के घर चोरी
टॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रचना बनर्जी के घर में चोरी का मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार लगभग 10 लाख रूपये और ज्वैलरी पर चोरों ने अपने हाथ साफ किया है. चोरी की घटना को शनिवार को अंजाम दिया गया. वहीं जिस बिल्डिंग में रचना का घर है वहां 45 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं […]
टॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रचना बनर्जी के घर में चोरी का मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार लगभग 10 लाख रूपये और ज्वैलरी पर चोरों ने अपने हाथ साफ किया है. चोरी की घटना को शनिवार को अंजाम दिया गया. वहीं जिस बिल्डिंग में रचना का घर है वहां 45 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इसके बावजूद चोर, चोरी करने में कामयाब हो गये.
रचना बर्दवान में ट्राइएंगुलर पार्क के पास पंडितिया रोड पर स्थित 13वीं मंजिल के एक फ्लैट में रहती हैं. शनिवार को जब वह घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर में चोरी हुई है. चोरी का शक नौकरानी पर जा रहा है क्योंकि शानिवार के बाद से वो गायब है. वहीं रचना के पिता के अनुसार रचना जल्दबाजी के कारण अलमारी की चाबियां ड्रेसिंग टेबल पर ही छोड दी थी.
पुलिस का कहना है कि जब सीसीटीवी कैमरे में आखिरी बार नौकरानी को देखा गया था तो वह जूट का एक बैग लेकर गई थी. वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है.