”चिड़ियाघर” के ”मेंढक प्रसाद” अस्पताल में, हालत गंभीर
छोटे पर्दे के कॉमेडी शो "चिडियाघर" में गधा प्रसाद के छोटे भाई मेंढक प्रसाद का कि़रदार निभाने वाले मनीष विश्वकर्मा का बीते दिन एक्सीडेंट हो गया.एक्सीडेंट के समय वह बाइक से शूटिंग पर जा रहे थे. हालांकि मनीष हेल्मेट पहने हुए थे लेकिन तभी एक कार ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार […]
छोटे पर्दे के कॉमेडी शो "चिडियाघर" में गधा प्रसाद के छोटे भाई मेंढक प्रसाद का कि़रदार निभाने वाले मनीष विश्वकर्मा का बीते दिन एक्सीडेंट हो गया.एक्सीडेंट के समय वह बाइक से शूटिंग पर जा रहे थे. हालांकि मनीष हेल्मेट पहने हुए थे लेकिन तभी एक कार ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि उन्हें काफी चोटें आई.
फिल्म सिटी के आरे कलोनी के पास हुए इस हादसे के बारे में पता चलने पर पुलिस वालों और स्थानीय लोगों ने मनीष को अस्पताल पहुंचाया. जांच में पता चला है कि एक्सीडेंट के कारण मनीष के दिमाग में खून जम गया है.
अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने बताया कि मनीष हमेशा ही सेट पर समय पर पहुंचता था लेकिन उस दिन काफी देर तक जब वो शूटिंग के लिए नहीं आया तो प्रोडक्शन की तरफ से 20-25 बार फोन किये जाने पर पुलिस ने फोन उठाया और बताया कि उनका बाइक चलाते हुए सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया है और वे केईएम अस्पताल में भर्ती हैं. जब "चिडियाघर" की पूरी टीम को इस बारे में पता चला तो सभी तुरंत अस्पताल पहुंच गये.
अभिनेत्री त्रिशिका त्रिपाठी के आनुसार, अस्पताल के बाद मनीष को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां वे इस समय कोमा में है.फिलहाल उनकी हालत गंभीर है और वो वेंटिलेटर पर हैं. उम्मीद है कि मनीष जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे और फिर से सबका मनोरंजन करते हुए नजर आयेंगे.