”झलक दिखला जा रीलोडिड” की शूटिंग शुरू, शाहिद होंगे शो के जज

बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय शाहिद कपूर जल्‍द ही डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ से छोटे पर्दे पर डेब्‍यू करने जा रहे हैं. इस सीजन का नाम ‘झलक दिखला जा रीलोडिड’ रखा गया है. वे माधुरी दीक्षित की जगह इस शो को जज करेंगे. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शाहिद पहली बार किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 1:41 PM

बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय शाहिद कपूर जल्‍द ही डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ से छोटे पर्दे पर डेब्‍यू करने जा रहे हैं. इस सीजन का नाम ‘झलक दिखला जा रीलोडिड’ रखा गया है. वे माधुरी दीक्षित की जगह इस शो को जज करेंगे. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

शाहिद पहली बार किसी रियेलिटी शो को जज करने जा रहे हैं. वहीं रेमो डिसूजा की जगह कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े शो को जज करते दिखाई देंगे. इन दो जजों के अलावा करण जौहर और लॉरेन गौटलिब भी जज के पैनल में शामिल होंगे.

करण जौहर ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि शो 11 जुलाई से ऑनएयर होने जा रहा है. शाहिद जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘शानदार’ में नजर आनेवाले हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/616185030553960448

Next Article

Exit mobile version