विमान में नस्‍लीय भेदभाव का शिकार हुई थी किम करदाशियां

लंदन : रियल्टी टीवी स्टार किम कारदाशियां वेस्ट ने खुलासा किया है कि एक बार उन्हें विमान में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पडा था. हालांकि एक भारतीय व्यक्ति की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करने की सलाह पर उन्होंने इसे तूल नहीं दिया. फीमेल फस्ट की खबर के मुताबिक दूसरी बार मां बनने जा रही 34 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:46 PM

लंदन : रियल्टी टीवी स्टार किम कारदाशियां वेस्ट ने खुलासा किया है कि एक बार उन्हें विमान में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पडा था. हालांकि एक भारतीय व्यक्ति की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करने की सलाह पर उन्होंने इसे तूल नहीं दिया. फीमेल फस्ट की खबर के मुताबिक दूसरी बार मां बनने जा रही 34 वर्षीय अभिनेत्री अपनी बेटी नार्थ के साथ यात्रा कर रही थी.

उसी समय एक अनजान महिला ने उसे कुछ अपशब्द कहे लेकिन उन्होंने अपने सहयात्री के साथ तकरार नहीं करने का फैसला लिया. किम ने बताया कि एक बार विमान में मुझे बुरा अनुभव हुआ और महिला ने मुझ पर नस्लीय टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि वह इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने जा रही थी लेकिन ‘एक भारतीय व्यक्ति ने मुझे रोका और इस मामले को तूल नहीं देने को कहा.’

Next Article

Exit mobile version