तो क्या नवम्बर के अंत में संग्राम सिंह से शादी करेंगी पायल रोहतगी !

अहमदाबाद : अभिनेत्री पायल रोहतगी इन दिनों अहमदाबाद स्थित अपने छह बेडरूम घर के इंटीरियर डिजायन में व्यस्त है. पायल इस घर में अपने मंगेतर संग्राम सिंह के साथ रहेंगी. खबर यह है कि पायल रोहतगी जल्द ही पहलवान संग्राम सिंह के साथ अपना घर बसाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पायल रोहतगी नवम्बर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 6:59 PM

अहमदाबाद : अभिनेत्री पायल रोहतगी इन दिनों अहमदाबाद स्थित अपने छह बेडरूम घर के इंटीरियर डिजायन में व्यस्त है. पायल इस घर में अपने मंगेतर संग्राम सिंह के साथ रहेंगी. खबर यह है कि पायल रोहतगी जल्द ही पहलवान संग्राम सिंह के साथ अपना घर बसाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पायल रोहतगी नवम्बर के अंत में अपने संग्राम सिंह के साथ शादी करेंगी

पायल रोहतगी बिग बॉस बाद से सुर्खियों में आयी. उनका नाम राहुल महाजन और क्रिकेटर हर्शल गिब्स के जुड़ा लेकिन हाल ही में एक रियलीटी शो ‘सर्वाइवर इंडिया’ के बाद से काफी नजदीक आ गये थे. आजकल वो संग्राम सिंह के साथ ही डेटिंग कर रही हैं .

Next Article

Exit mobile version