अमिताभ के साथ फिल्म में फिर से नजर आयेंगी दीपिका
मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन फिर एक बार डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण के साथ कम करने को इच्छुक हैं. दीपिका ने फिल्म पीकू में अमिताभ के साथ काम किया था जो सफल रही थी लेकिन फिल्म की सफलता के बाद दी गई पार्टी में महानायक को आमंत्रित नहीं किया गया था. इस संबंध में जब […]
मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन फिर एक बार डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण के साथ कम करने को इच्छुक हैं. दीपिका ने फिल्म पीकू में अमिताभ के साथ काम किया था जो सफल रही थी लेकिन फिल्म की सफलता के बाद दी गई पार्टी में महानायक को आमंत्रित नहीं किया गया था.
इस संबंध में जब अमिताभ बच्चन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो बीत गयी सो बात गई हालांकि महानायक को आमंत्रित नहीं किये जाने के संबंध में जब दीपिका को पता चला तो उन्होंने उनसे माफी भी मांगी थी. गुरूवार रात जब अमिताभ से पूछा गया कि क्या वह फिर दीपिका के साथ काम करना पसंद करेंगे तो उन्होंने काफी विनम्रता से जवाब दिया ‘क्यों नहीं’.
आपको बता दें कि दोनों कलाकार इससे पहले फिल्म आरक्षण में एक साथ दिख चुके हैं. इस फिल्म में भी दीपिका ने अमिताभ की बेटी का किरदार निभाया था.