बाहुबली फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

हैदराबाद : बहुप्रतीक्षित और बहुभाषी फिल्म बाहुबली आज दुनिया भर में बडे पर्दे पर रिलीज हो गई और इसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. देश में अब तक की सबसे महंगी फिल्म बतायी जा रही है इस फिल्म को विश्व भर में 4000 से अधिक थियेटरों में रिलीज किया गया. इस फिल्म का बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 4:17 PM

हैदराबाद : बहुप्रतीक्षित और बहुभाषी फिल्म बाहुबली आज दुनिया भर में बडे पर्दे पर रिलीज हो गई और इसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.

देश में अब तक की सबसे महंगी फिल्म बतायी जा रही है इस फिल्म को विश्व भर में 4000 से अधिक थियेटरों में रिलीज किया गया. इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड रूपए है. इस पीरियड एक्शन ड्रामा में प्रभास, राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णा, अनुष्का और तमन्ना ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं.
फिल्म के रिलीज होते ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थियेटरों में बडी संख्या में फिल्म प्रेमी एकत्र होने लगे. दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर थियेटरों में भीड को काबू करने के लिए पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पडा.
टिकट की पूर्व में बुकिंग की व्यवस्था फिल्म की रिलीज से पहले गडबडा गयी. बडी संख्या में लोगों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कराने के कारण कई स्थानों पर कम्प्यूटर के सर्वरों ने काम करना बंद कर दिया और सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्सों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखीं गयीं. बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली और फिल्म यूनिट के अन्य सदस्य आज सुबह शहर के एक थियेटर में गए. राजामौली ने इस अवसर पर मीडिया से बात करने से विनम्रतापूर्वक मना कर दिया.

Next Article

Exit mobile version