अनुपम खेर और ऋषि कपूर ने भी FTII के निदेशक चौहान की नियुक्ति पर जताया विरोध
मुंबई :अभिनेता अनुपम खेर भी एफटीआइआइ में चैयरमेन पद पर गजेन्द्र चौहान के नियुक्ति के विरोध में उतर आए हैं.अनुपम खेर ने कहा एफटीआइआइ को वैसे मुखिया की जरूरत है जो गजेन्द्र चौहान से ज्यादा काबिल हो. उन्होंने कहा कि एफटीआइआइ एक सरकारी संस्थान है और इसके मुखिया को विश्व सिनेमा की समझ होनी चाहिए. […]
मुंबई :अभिनेता अनुपम खेर भी एफटीआइआइ में चैयरमेन पद पर गजेन्द्र चौहान के नियुक्ति के विरोध में उतर आए हैं.अनुपम खेर ने कहा एफटीआइआइ को वैसे मुखिया की जरूरत है जो गजेन्द्र चौहान से ज्यादा काबिल हो. उन्होंने कहा कि एफटीआइआइ एक सरकारी संस्थान है और इसके मुखिया को विश्व सिनेमा की समझ होनी चाहिए.
गौरतलब है कि पुणे स्थित फिल्म इंस्टीच्यूट में गजेन्द्र चौहान के नियुक्ति के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले फिल्म जगत से जुड़े कई महान हस्तियां अपना विरोध जता चुके हैं .पिछले 20 दिनों से संस्थान के छात्र उनके नियुक्ति के लेकर हड़ताल में है .
गजेन्द्र चौहान लोकप्रिय टीवी धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठीर की भूमिका निभा चुके हैं. इससे पहले ऋषि कपूर भी गजेन्द्र चौहान के नियुक्ति पर विरोध जता चुके हैं. विरोध जताने वालों मं सईद मिर्जा, पीयूष मिश्रा , किरण राव और पल्लवी जोशी जैसे लोग भी शामिल हैं.
Advice. After all the protests and controversy,Gajendra Chauhan,the FTII Chairman should voluntarily retire. Will do good to the students.
Advice. After all the protests and controversy,Gajendra Chauhan,the FTII Chairman should voluntarily retire. Will do good to the students.
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 10, 2015
पिछले दिनों छात्रों का एक दल सूचना व प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से भी मिल चुके है. लेकिन सरकार और छात्र दोनों अपने पक्ष पर अड़े रहे.