गौहर और कुशाल के बीच आए आसिफ

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो "बिग बॉस" के घर में कुशाल जलन के शिकार होने वाले नए खिलाड़ी हैं. कुशाल को हमेशा अच्छे मूड में और गौहर के ईर्द-गिर्द देखा जाता है. लेकिन हाल ही में उन्हें कुछ ज्यादा ही मुंहफट बनते देखा गया है. व्यवहार में इस बदलाव की वजह कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 11:06 AM

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो "बिग बॉस" के घर में कुशाल जलन के शिकार होने वाले नए खिलाड़ी हैं. कुशाल को हमेशा अच्छे मूड में और गौहर के ईर्द-गिर्द देखा जाता है. लेकिन हाल ही में उन्हें कुछ ज्यादा ही मुंहफट बनते देखा गया है.

व्यवहार में इस बदलाव की वजह कोई और नहीं बल्कि इंटरनेशनल मॉडल आसिफ अजीम हैं. बिग बॉस के घर में कुशाल और गौहर दो जिस्म एक जान की तरह नजर आ रहे हैं लेकिन जब से आसिफ ने घर में एंट्री मारी है गौहर उसके साथ ज्यादा समय गुजारने की जुगत में नजर आती हैं. कुशाल के काफी करीबी माने जाने वाले कुशाल को दोनों की करीबियां फूटी आंख नहीं सुहाती हैं.

कुशाल ने जब गौहर के साथ फ्लर्ट करने को लेकर आसिफ की ओर इशारा किया तो इंटरनेशनल मॉडल ने कहा कि मैं तो पिछले आठ साल से उसके साथ फ्लर्ट कर रहा हूं. गौहर इस टिप्पणी को लेकर मुस्कान फेंक देती है, जबकि कुशाल जल भुन जाते हैं. उम्मीद करते हैं कि गौहर को जीतने की यह जंग निचले स्तर तक नहीं जाएगी.

Next Article

Exit mobile version