आर्यन-सुहाना संग शाहरुख ने की सेल्फी पोस्ट
मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख ने कैलिफोर्निया की रोचक और शिक्षाप्रद यात्रा के बाद अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ सेल्फी साझा की है. 49 वर्षीय ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के अभिनेता ने ट्वीटर पर अपने 17 वर्षीय बेटे और 15 वर्षीय बेटी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की. अभिनेता ने ट्वीट किया, अपने बच्चों के साथ […]
मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख ने कैलिफोर्निया की रोचक और शिक्षाप्रद यात्रा के बाद अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ सेल्फी साझा की है.
49 वर्षीय ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के अभिनेता ने ट्वीटर पर अपने 17 वर्षीय बेटे और 15 वर्षीय बेटी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की.
अभिनेता ने ट्वीट किया, अपने बच्चों के साथ रोचक और शिक्षाप्रद यात्रा की. मोंटेज होटल (प्रदीप) और ला कालेजेस का बहुत शुक्रिया, अब काम पर लौटतें हैं.
Had a lively & educative trip with my lil ones. A big thanx to Montage Hotel (Pradip) & L.A. Colleges. Now to work! pic.twitter.com/IuGLzAtKfD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 9, 2015
शाहरुख फिल्मकार रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ फिल्म कर रहे हैं, जिसमें काजोल, वरुण धवन, कीर्ति सनोन और विनोद खन्ना भी काम कर रहे हैं.यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.