”FTII” के अध्‍यक्ष गजेंद्र चौहान ने पद छोड़ने से किया इनकार…

मुंबई : पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष और महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान ने अपने पद से हटने से साफ इनकार कर दिया है. उन्‍होंने अपनी नियुक्ति के खिलाफ और इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों से अविचलित हुए बिना कहा कि वह अपना पद नहीं छोडेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 11:47 PM

मुंबई : पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष और महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान ने अपने पद से हटने से साफ इनकार कर दिया है. उन्‍होंने अपनी नियुक्ति के खिलाफ और इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों से अविचलित हुए बिना कहा कि वह अपना पद नहीं छोडेंगे क्योंकि उनका चयन सरकार ने किया है.

पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के संचालन परिष्द के नये अध्यक्ष के रुप में पिछले महीने उनकी नियुक्ति से एक नया विवाद शुरु हो गया है क्योंकि छात्र कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं और शैक्षिक कार्य छोड़ रहे हैं. उनका आरोप है कि उनमें संस्था का नेतृत्व करने का ‘कद और दृष्टि’ की कमी है.

उन्होंने कहा, मैं सेवानिवृत्ति किससे लूं? एक कलाकार कैसे सेवानिवृत्त हो सकता है? मुझे यह समझ में नहीं आता…मेरी नियुक्ति सरकार के विचार से हुई है. सरकार मुझे जो भी आदेश देगी उसका मैं पालन करुंगा…सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मेरी योग्यता की जांच की है और उसके बाद यह काम सौंपा है.

उन्‍होंने कहा, मुझे पता चला है कि कुछ समाचार चैनल ऐसी खबरें चला रहे हैं कि मैंने यह कहा है कि अनुपम खेर और ऋषि (कपूर) कौन हैं…मैंने यह कभी नहीं कहा. मैं इससे पूरी तरह से इनकार करता हूं और मेरे मन में उनके लिए सम्मान है. एक लोकतांत्रिक देश होने के नाते दोनों को अपने विचार रखने का अधिकार है.

Next Article

Exit mobile version