16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने कहा, सेलिब्रेटी को बुरे वक्त में धैर्य रखने की जरूरत

मुंबई: अपने चार दशक के फिल्मी करियर में काफी उतार चढ़ाव देख चुके महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि एक सेलिब्रिटी को जिस सबसे मुश्किल दौर का सामना करना पडता है वह उसके रुतबे में कमी आने के दौरान का वक्त होता है. 72 वर्षीय पीकू स्टार का मानना है कि जब किसी की […]

मुंबई: अपने चार दशक के फिल्मी करियर में काफी उतार चढ़ाव देख चुके महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि एक सेलिब्रिटी को जिस सबसे मुश्किल दौर का सामना करना पडता है वह उसके रुतबे में कमी आने के दौरान का वक्त होता है.

72 वर्षीय पीकू स्टार का मानना है कि जब किसी की कामयाबी का स्तर गिरने लगता है तो ऐसी स्थिति में बने रहने के लिए उसे बहुत धैर्य की जरूरत होती है.उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, सेलिब्रिटी होना चैंपियन होने जैसा होता है. जिस दिन आपकी सफलता का स्तर गिरता है, तो आप पीछे धकेल दिए जाते हैं. जिस कुर्सी पर आप सालों से बैठे हुए थे, उसपर कोई अन्य, कोई बडा और बेहतर उस पर कब्जा कर लेगा. आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी कि आपसे इसे कोई छीन सकता है.
विंबलडन फाइनल में स्विस स्टार रोजर फेडरर पर फतह हासिल करने वाले नोवाक जोकोविच के बारे में चर्चा करते हुए बच्चन ने सेलिब्रिटी और चैंपियन के बीच तुलना की.उन्होंने लिखा, यह बहुत मुश्किल वक्त होता है जिसका सामना सेलिब्रिटी करता है. एक दिन अभूतपूर्व प्यार के साथ सराहना और प्रशंसा और दूसरे ही दिन यह सब चला जाता है. किसी अन्य को चला जाता है. जो घटनाक्रम सामने आया है उसे समझने के लिए किसी को बैल जैसी क्षमता, गैंडे जैसे खाल और शेर जैसी दहाड़ की जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें