वाह! सलमान खान ने पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी के साथ देखी ”बाहुबलि”
मुंबई : सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाई जान ‘ के प्रमोशन के व्यस्तम शेड्यूल के बीच बहुचर्चित फिल्म बाहुबलि देखी. खास बात यह कि फिल्म के स्पेशल स्क्रिनींग में सलमान खान अपने पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी के साथ दिख गए. फिल्म के स्क्रिनींग के बाद संगीता बिजलानी, सलमान के कार से […]
मुंबई : सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाई जान ‘ के प्रमोशन के व्यस्तम शेड्यूल के बीच बहुचर्चित फिल्म बाहुबलि देखी. खास बात यह कि फिल्म के स्पेशल स्क्रिनींग में सलमान खान अपने पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी के साथ दिख गए. फिल्म के स्क्रिनींग के बाद संगीता बिजलानी, सलमान के कार से ही निकली. हालांकि दोनो वर्षों पहले अलग हो चुके हैं. लेकिन इन सालों में सलमान-संगीता एक दूसरे के संपर्क में थे. ब्रेक अप के बाद भी वो अच्छे दोस्त बने रहे.
गौरतलब है कि संगीता बिजलानी की शादी अजहरूद्दीन से हुई थी. लेकिन अजहरूद्दीन के साथ उनका तलाक हो चुका है. खबर यह है कि सलमान के हिट एंड रन केस के दौरान भी संगीता बिजलानी सलमान के घर गयी थीं.