10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद की शादी में शामिल नहीं हुई “एक्स गर्लफ्रैंड” करीना कपूर

मुंबई : शाहिद कपूर की शादी की घोषणा के बाद ही यह कयास लगाया जाने लगा कि शाहिद के शादी में उनकी एक्स गर्लफ्रैंड शिरकत करेगी की नहीं . करीना कपूर जिनके साथ शाहिद के गहरे रिश्ते थे. वो भी शादी और रिसेप्शन दोनों ही कार्यक्रम से नदारद रहीं. हालांकि करीना कपूर ने बताया था […]

मुंबई : शाहिद कपूर की शादी की घोषणा के बाद ही यह कयास लगाया जाने लगा कि शाहिद के शादी में उनकी एक्स गर्लफ्रैंड शिरकत करेगी की नहीं . करीना कपूर जिनके साथ शाहिद के गहरे रिश्ते थे. वो भी शादी और रिसेप्शन दोनों ही कार्यक्रम से नदारद रहीं. हालांकि करीना कपूर ने बताया था कि अगर शाहिद कपूर उन्हें शादी में न्यौता देते हैं तो वो जरूर पहुंचेंगी. लेकिन करीना गायब रही. सूत्रों के मुताबिक शाहिद की शादी का पहला कार्ड करीना कपूर को गया था.

शाहिद की ऑन स्क्रीन जोड़ी अमृता राव के साथ जमी. दोनों की पहली फिल्म ‘इश्क-विश्क’ आयी जो हिट रही. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया था. शाहिद-अमृता की दूसरी फिल्म विवाह रही जिसे शाहिद की सफलतम फिल्मों में से एक गिना जाता हैं. इन फिल्मों में साथ काम करने वाली अभिनेत्री अमृता भी करीना कपूर की तरह ही शाहिद के शादी में नहीं आईं .
करीना और अमृता राव के अलावा शाहिद के करीब रही अभिनेत्री विद्या बालान भी शादी में नहीं पहुंची. बहरहाल शाहिद के शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे. लेकिन किसी जमाने में उनके दिल के करीब रहने वाली अभिनेत्रियों की गैरमौजूदगी ने बॉलीवुड के बनते -बिगड़ते रिश्तों को अनजाने में बयां कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें