”उड़ान” के ”भैयाजी” पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार
बहुचर्चित टीवी सीरीयल ‘उड़ान’ में विलेन का किरदार निभा रहे कलाकार साईं विट्ठल बलाल को पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. ‘उड़ान’ में बलाल जमींदार कमल नारायण राजवंशी का किरदार निभा रहे हैं. विट्ठल बलाल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सह-कलाकार को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो […]
बहुचर्चित टीवी सीरीयल ‘उड़ान’ में विलेन का किरदार निभा रहे कलाकार साईं विट्ठल बलाल को पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. ‘उड़ान’ में बलाल जमींदार कमल नारायण राजवंशी का किरदार निभा रहे हैं.
विट्ठल बलाल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सह-कलाकार को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार ‘उड़ान’ में ही काम कर रही अभिनेत्री ने विट्ठल बलाल के खिलाफ दर्ज किये गये एफआईआर में कहा है कि साईं ने व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे हैं.