बिग बॉस 7 में दिखाई गई कुछ चीजों पर कलर्स को कारण बताओ नोटिस

नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की कुछ चीजों को ‘अप्रतिबंधित सार्वजनिक प्रदर्शन’ के लिए उचित नहीं पाने पर इस कार्यक्रम को प्रसारित कर रहे टीवी चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सूत्रोंके अनुसारमंत्रालय ने शिकायतें मिलने पर कार्यक्रम की दो कड़ियों की सामग्री की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 5:00 AM

नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रियलिटी शो बिग बॉस 7 की कुछ चीजों को अप्रतिबंधित सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए उचित नहीं पाने पर इस कार्यक्रम को प्रसारित कर रहे टीवी चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

सूत्रोंके अनुसारमंत्रालय ने शिकायतें मिलने पर कार्यक्रम की दो कड़ियों की सामग्री की जांच पड़ताल की.उन्होंने बताया कि एक अदालत ने भी मंत्रालय से शो में प्रसारित हुई सामग्री की जांच करने को कहा था.

सूत्रोंके अनुसाररियलिटी शो बिग बॉस 7 में कुछ प्रतिभागियों की बातचीत में इस्तेमाल की गई भाषा के बारे में गंभीर चिंता है. शो की एक कड़ी में एक प्रतिभागी को एक इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठा दिखाया गया है और उसे बिजली के झटके दिए जा रहे हैं.’’सूत्र ने बताया कि इस तरह की चीजों पर संज्ञान लेते हुए कलर्स चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version