मैं नींद में चलता हूं : मिकी नॉर्थ
लंदन : ‘कोरोनेशन स्टरीट’ स्टार मिकी नॉर्थ ने स्वीकारा है कि उन्हें नींद में चलने की आदत है जिसके कारण कभी कभी तो वह अंडरवियर में ही घर से बाहर निकल जाते हैं. वहीं दो साल तक डेट करने के बाद इशरवुड के साथ सगाई करने वाले नॉर्थ ने इस साल के शुरु में उनसे […]
लंदन : ‘कोरोनेशन स्टरीट’ स्टार मिकी नॉर्थ ने स्वीकारा है कि उन्हें नींद में चलने की आदत है जिसके कारण कभी कभी तो वह अंडरवियर में ही घर से बाहर निकल जाते हैं. वहीं दो साल तक डेट करने के बाद इशरवुड के साथ सगाई करने वाले नॉर्थ ने इस साल के शुरु में उनसे शादी की योजना की पुष्टि की है.
डिजिटल स्पाई ने बताया कि ‘ऑल स्टार मिस्टर एंड मिसेज’ की शूटिंग के दौरान आईटीवी के धारावाहिक में गैरी विंडास का किरदार निभाने वाले 28 वर्षीय अभिनेता और उनकी मंगेतर रशेल इशरवुड ने इस बारे में बात की.
नॉर्थ ने बताया,’ मैं बहुत… बहुत भयानक तरीके से नींद में चलता हूं. एक बार हमारा एक पडोसी रात में हमारे घर आया और बताया कि उसने गैरी विंडास को बाहर देखा है.’ इशरवुड ने भी इस समस्या के बारे में कहा, ‘कभी कभी तो मैंने उन्हें अंडरपैंट में ही फ्लैट के बाहर पकडा है.’ नये ‘स्टार मिस्टर एंड मिसेज’ का प्रसारण आईटीवी पर सर्दियों में शुरु होगा.