14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 वर्ष की उम्र में बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन का निधन, हॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

लॉस एंजिलिस : जानीमानी गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन और बॉबी ब्राउन की इकलौती बेटी बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन की रविवार को मौत हो गई. उनके परिवार के मुताबिक छह माह पहले ही क्रिस्टीना अपने घर के बाथटब में अचेत अवस्था में पाई गई थी. उनकी उम्र 22 साल थी. एनबीसी की खबर के अनुसार, 31 जनवरी को […]

लॉस एंजिलिस : जानीमानी गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन और बॉबी ब्राउन की इकलौती बेटी बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन की रविवार को मौत हो गई. उनके परिवार के मुताबिक छह माह पहले ही क्रिस्टीना अपने घर के बाथटब में अचेत अवस्था में पाई गई थी. उनकी उम्र 22 साल थी.

एनबीसी की खबर के अनुसार, 31 जनवरी को रोजवेल जॉर्जिया स्थित आवास पर बाथटब में अचेत अवस्था में पाए जाने के बाद से ही ब्राउन लगातार अस्पतालों और देखभाल केंद्रों में भावशून्य सी रहती थीं. उनके परिवार ने कहा कि उनके दिमाग को नुकसान पहुंचा था.

क्रिस्टीना के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘बॉबी क्रिस्टीना का निधन 26 जुलाई 2015 को अपने परिवार के सदस्यों के बीच हुआ. अब अंतत: वह शांति से ईश्वर की बाहों में हैं. हम एक बार फिर सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में इतना प्रेम और सहयोग दिया.’

बॉबी क्रिस्टीना दो सुपरस्टार गायकों की बेटी और एक अन्य सुपरस्टार सिसी ह्यूस्टन की नातिन थी. व्हिटनी का निधन फरवरी 2012 में हुआ था. क्रिस्टीना दस साल की उम्र से ही चर्चा में आ गई थीं, जब उन्हें उनके पिता के रिएलिटी टीवी सीरिज ‘बीइंग बॉबी ब्राउन’ में लाया गया था.

जनवरी में बॉबी क्रिस्टीना को पानी से भरे टब में चेहरा नीचे किये हुए लगभग अचेत अवस्था में पाया गया था. उसके बाद से वह दवाओं के जरिये कोमा में रखी गई थीं और उनका इलाज चल रहा था. मार्च में उन्हें अटलांटा स्थित एक दीर्घकालीन देखभाल केंद्र भेज दिया गया था. बाद में जून में उन्हें जॉर्जिया के पीचटरी क्रिश्चियन हॉस्पाइस भेज दिया गया था.पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मामले की जांच एक चिकित्सीय आपात स्थिति के रुप में की है और इसमें किसी भी साजिश की आशंका नहीं है. कोई भी आपराधिक आरोप तय नहीं किया गया है.

हॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

टॉक शो प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे, फिल्मकार एवा डुवेर्ने और काइली जेनर समेत कई हस्तियों ने बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन को श्रद्धांजलि दी है. बॉबी का कल निधन हो गया था. वह 22 वर्ष की थीं.

बॉबी क्रिस्टीना का उनकी मां व्हिटनी ह्यूस्टन के निधन के बाद साक्षात्कार लेने वाली ओपरा (61) ने लिखा,’ अंतत: उन्हें शांति मिल गई.’ एवा ने ट्वीट किया,’ एक दु:खद अंत. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

रिएलिटी स्टार काइली ने बॉबी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,’ ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. आपके साथ एक बार समय बिताने का मौका मिला था और मैं उसे और आपको कभी नहीं भूलूंगी. हे भगवान, यह बहुत ही दु:खद है.’

मिस्सी ने लिखा,’ मेरा मन वास्तव में बहुत दु:खी है. ईश्वर आपकी मां के साथ आपकी आत्मा को शांति दे. ब्राउन:ह्यूस्टन परिवार के लिए मैं प्रार्थना करती हूं.’ इनके अलावा जैनेट मॉक, ताराजी पी हेंसन, अभिनेत्री विविका ए फॉक्स और पैट्टी स्टैंगर समेत हॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी.

क्रिस्टीना के परिवार ने एक बयान में कहा,’ बॉबी क्रिस्टीना का निधन 26 जुलाई 2015 को अपने परिवार के सदस्यों के बीच हुआ. अब अंतत: वह शांति से ईश्वर की बांहों में हैं. हम एक बार फिर सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में इतना प्रेम और सहयोग दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें