मिस यूनिवर्स ने ताज के सामने ली तस्वीर, मुकदमा दर्ज

मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो ताजमहल के सामने अपनी तस्वीर क्लिक करवाकर मुसिबत में पड़ गई है. फैशन डिजायनर संजना जॉन और शू कंपनी चाइनीज लौंडरी के खिलाफ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पर्यटन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इन पर ताजमहल स्मारक को जोखिम में डालने, वहां बिना इजाजत शूटिंग करने, देश की छवि को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 7:19 AM

मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो ताजमहल के सामने अपनी तस्वीर क्लिक करवाकर मुसिबत में पड़ गई है. फैशन डिजायनर संजना जॉन और शू कंपनी चाइनीज लौंडरी के खिलाफ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पर्यटन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

इन पर ताजमहल स्मारक को जोखिम में डालने, वहां बिना इजाजत शूटिंग करने, देश की छवि को धूमिल करने का आरोप है. बीते रविवार को ताजमहल में इन्होंने बिना इजाजत सैंडिलों के विज्ञापन की शूटिंग की थी.

ताजमहल में एएसआई के प्रभारी वरिष्ठ संरक्षक सहायक मुनज्जर अली ने मंगलवार को पर्यटन थाना में तहरीर दी. इसमें लिखा गया है कि मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो फैशन डिजायनर संजना जॉन, चाइनीज लौंडरी शू कंपनी के साथ रविवार छह अक्तूबर की शाम ताजमहल देखने के लिए गईं थी.

इस दौरान उन्होंने ताजमहल परिसर में सेंट्रल टैंक पर सैंडिल के विज्ञापन की शूटिंग की. इसके लिए उन्होंने एएसआई से इजाजत नहीं ली. इस दौरान ताज को बैकग्राउंड में रख सैंडिल के फोटो भी खींचे गए.

उनके इस कृत्य से देश की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने इस दौरान स्मारक को भी जोखिम में डाला. ऐतिहासिक इमारत में बिना इजाजत शूटिंग और विज्ञापन किया गया.

उन्होंने सभी के खिलाफ ऐतिहासिक स्मारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है. एएसआई अधिकारी की तहरीर पर पर्यटन थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version