…तो क्‍या कपिल शर्मा ने कर ली है गुपचुप शादी? देखें वीडियो

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की दूल्‍हे वाली तस्‍वीर इनदिनों सुर्खियों में हैं. कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि उन्‍होंने शादी कर ली है. हाल ही बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से उन्‍होंने ब्रेक लिया था. वैसे शादी के मंडप के नीचे शेरवानी पहने और पगड़ी बांधे कपिल जंच रहे हैं. अटकलें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 2:25 PM

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की दूल्‍हे वाली तस्‍वीर इनदिनों सुर्खियों में हैं. कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि उन्‍होंने शादी कर ली है. हाल ही बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से उन्‍होंने ब्रेक लिया था. वैसे शादी के मंडप के नीचे शेरवानी पहने और पगड़ी बांधे कपिल जंच रहे हैं.

अटकलें लगाई जा रही है कि शो से ब्रेक लेने के बाद उन्‍होंने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. कपिल ने कुछ दिनों पहले ही चोट के कारण शो से छुट्टी ली थी और उनके शो को दूसरे कलाकार ने होस्‍ट किया था. फिलहाल कपिल का इस ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

कपिल जल्‍द ही निर्देशन अब्‍बास मस्‍तान की आगामी फिल्‍म ‘किस किस को प्‍यार करूं’ में नजर आनेवाले हैं. खबरें तो यह भी आ रही है कि यह इस फिल्‍म को कोई सीन भी हो सकता है. इस फिल्‍म को लेकर कपिल खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म 25 सितंबर को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version