टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि ‘बिग बॉस’ सीजन 9 को भी सलमान खान होस्ट कर सकते हैं. खबरों के अनुसार सलमान से इस बारे में बातचीत की जा रही है. आपको बता दें कि सलमान लगातार शो के पांच सीजन को होस्ट कर चुके हैं और शो ने खासा लोकप्रियता भी हासिल की है.
पिछले सीजन के आखिरी दिनों में सलमान ने शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद शो की मेजबानी फिल्मकार फराह खान की झोली में आई थी. कई दर्शक ऐसे भी थे जो सिर्फ सलमान खान की वजह से इस शो को देखते हैं. अब सलमान की ओर से क्या जवाब आता है यह जानने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
पिछले सीजन के छोड़ने के बाद शो की टीआपी लगातार गिरती चली गई. अगर शो को सुपरहिट करने का क्रेडिट किेसी को जाता है तो वह सलमान को जाता है. शो की प्रोडक्शन टीम इनदिनों सलमान को इस शो में वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
अब अगर सलमान शो को होस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो सलमान के फैंस के लिये यह एक बड़ी खुशखबरी होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान अपने बिजी शेड्यूल में से शो के लिए वक्त निकाल पाते हैं या नहीं.