बिग बॉस से बेघर हुईं रतन राजपूत

मुंबई : विविदों का घर कहे जाने वाले शो बिग बॉस-7 के घर से छोटे पर्दे की कलाकार रतन राजपूत बाहर हो गई हैं. बिग बॉस के घर में चार हफ्ते रहने के बाद उनका सफर खत्म हो गया. बिग बॉस के घर से रतन राजपूत बेघर होने वाली चौथी सेलिब्रेटी हैं. शो से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2013 8:08 AM

मुंबई : विविदों का घर कहे जाने वाले शो बिग बॉस-7 के घर से छोटे पर्दे की कलाकार रतन राजपूत बाहर हो गई हैं. बिग बॉस के घर में चार हफ्ते रहने के बाद उनका सफर खत्म हो गया. बिग बॉस के घर से रतन राजपूत बेघर होने वाली चौथी सेलिब्रेटी हैं. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन के 28 दिन गंवा दिए.

अदाकारा का कहना है कि उन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा था लेकिन ‘बिग बॉस’ में रहकर उन्हें पता चला कि वह इन कपटी लोगों से नहीं निपट सकतीं और उनकी राजनीति में नहीं शामिल हो सकतीं.

रतन ने निकलने के बाद साक्षात्कार में कहा, ‘‘लोग वहां एक योजना के साथ आए हैं. मुझे वहां रहना काफी मुश्किल भरा लगा क्योंकि 14 अजनबी लोगों के बीच में आपको रख दिया गया और गुट होने के कारण आप किसी पर भरोसा नहीं कर सकते. इसके अलावा वर्ग व्यवस्था भी है क्योंकि कुछ लोगों (मैं नाम नहीं लूंगी) का मानना है कि वे फिल्मी परिवार से आए हैं इसलिए खास हैं.’’

Next Article

Exit mobile version