सोनाक्षी ने दिल्ली के कथित छेड़छाड़ मामले के आरोपी से ट्विटर पर माफी मांगी
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ कथित छेडछाड के मामले में गिरफ्तार किए गए सरबजीत सिंह को समझने में गलती की और इसके लिए युवक से माफी मांगी है. लडकी ने फेसबुक पर सरबजीत की तस्वीर डालते हुए एक […]
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ कथित छेडछाड के मामले में गिरफ्तार किए गए सरबजीत सिंह को समझने में गलती की और इसके लिए युवक से माफी मांगी है.
लडकी ने फेसबुक पर सरबजीत की तस्वीर डालते हुए एक पोस्ट में कथित घटना के बारे में लिखा था. यह पोस्ट वायरल हो गया और लोगों ने जमकर सरबजीत का चरित्र हनन किया.कुछ दिन बाद एक व्यक्ति ने घटना का प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करते हुए कहा कि लडकी ने कहानी गढ़ी थी.
सोनाक्षी ने कहा कि वह लडकी का समर्थन करने के लिए खुद को शर्मिंदा महसूस कर रही हैं.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, लडकी होने की वजह से दूसरों लोगों की तरह मैंने उसे (लडकी को) संदेह का लाभ दिया. और कई दूसरे लोगों की तरह मैं भी शर्मिंदा हूं और खुद को नीचा महसूस कर रही हूं. लडके से माफी मांगती हूं.गलती मानने और माफी मांगने से कोई इंसान छोटा नहीं हो जाता मैंने यही सिखा है.साल के सरबजीत को जमानत दे दी गयी.