शान की टीम के पवनदीप राजन ने जीता ”द वॉयस इंडिया”
मुंबई : बॉलीवुड गायक शान की टीम के सदस्य पवनदीप राजन को आज गायन रियेलिटी सीरीज ‘द वॉयस इंडिया’ का यहां विजेता घोषित किया गया. राजन ने तीन अन्य आखिरी प्रतिभागियों को मात दी जिन टीमों के कोच सुनिधि चौहान, मीका और हिमेश रेशमिया थे. पवनदीप को पुरस्कार के रुप में 50 लाख रुपये और […]
मुंबई : बॉलीवुड गायक शान की टीम के सदस्य पवनदीप राजन को आज गायन रियेलिटी सीरीज ‘द वॉयस इंडिया’ का यहां विजेता घोषित किया गया. राजन ने तीन अन्य आखिरी प्रतिभागियों को मात दी जिन टीमों के कोच सुनिधि चौहान, मीका और हिमेश रेशमिया थे.
पवनदीप को पुरस्कार के रुप में 50 लाख रुपये और एक मारुति ऑल्टो के10 मिली. इस प्रतियोगिता में शुरु में 102 प्रतिभागी थे और यह तीन महीने तक चली. फिनाले में बाकी सभी गायको के साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी मौजूद थे.पवनदीन ने अपने पिछले परफॉरमेंस से भी चारों कोच को प्रभावित किेया था.