क्यों केरी को लगता था भूत उनके आसपास रहते हैं ?
लंदन : जानीमानी गायिका केरी कटोना को लगता है कि भूत उनके आसपास रहते थे और जहां भी वह जाती थी वे उसका पीछा करते थे. फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 34 वर्षीया ‘एटामिक किटेन’ की गायिका आत्माओें की उपस्थिति के बारे में चिंतित थी. इसी के चलते उन्होंने हाल ही में ऑक्सफोर्डशायर के […]
लंदन : जानीमानी गायिका केरी कटोना को लगता है कि भूत उनके आसपास रहते थे और जहां भी वह जाती थी वे उसका पीछा करते थे. फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 34 वर्षीया ‘एटामिक किटेन’ की गायिका आत्माओें की उपस्थिति के बारे में चिंतित थी.
इसी के चलते उन्होंने हाल ही में ऑक्सफोर्डशायर के अपने पुराने घर में धार्मिक अनुष्ठान करवाया. कटोना ने बताया, ‘मुझे नहीं लगता है कि घर में कोई समस्या थी. मुझे लगता है कि भूत मेरे पीछे पडे हुए थे. लोग सोचेंगे कि मैं पागल हूं लेकिन मेरा हमेशा मानना रहा है कि वहां कुछ था जो मेरा पीछा करता था..’
उन्होंने बताया, ‘कुछ लोगों का एक दल यह जानने के लिए आया कि क्या चल रहा है. मैंने इस बात को अपने फोन में रिकार्ड कर लिया. जिस समय दल आया था उस समय लौरा (मेरे एजेंट के कार्यालय से) मेरे साथ थी, वह चिल्लाने लगी, उसने जो सुना उससे वह डर गयी.’