चर्चित हस्ती असुरक्षित व्यक्ति होते हैं : अमिताभ बच्चन
मुंबई: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का मानना है कि चर्चित हस्ती का मतलब अलगाव एवं असुरक्षा में जी रहा व्यक्ति होता है.चार दशक से अधिक समय से हिन्दी फिल्म जगत में सक्रिय 72 वर्षीय अभिनेता ने कहा है, परिणाम या दबाब कभी कभार हस्तियों के कैरियर को प्रभावित करते हैं. उन्होंने ब्लॉग पर लिखा है, […]
मुंबई: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का मानना है कि चर्चित हस्ती का मतलब अलगाव एवं असुरक्षा में जी रहा व्यक्ति होता है.चार दशक से अधिक समय से हिन्दी फिल्म जगत में सक्रिय 72 वर्षीय अभिनेता ने कहा है, परिणाम या दबाब कभी कभार हस्तियों के कैरियर को प्रभावित करते हैं.
उन्होंने ब्लॉग पर लिखा है, चर्चित हस्ती सहजता से असुरक्षा के शिकार और पूरी तरह से अलग-थलग होते हैं… क्योंकि वे नतीजों या दबाव के आगे झुक जाते हैं जिससे उनके कैरियर का विकास या अवसर रुक सकता है… और वह ऐसा करते हैं.