खुशखबरी : सलमान जल्द करेंगे ”बिग बॉस 9” का प्रोमो शूट
टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के फैंस के लिये यह एक बड़ी खुशखबरी है कि सलमान शो के आगामी सीजन को होस्ट करेंगे. जल्द ही शो का प्रोमो शूट किया जायेगा. इस सीजन में सलमान डिफ्रेंट अवतार में नजर आयेंगे. वहीं खबरों के अनुसार शो का पहला प्रोमो 10 सितंबर को प्रसारित होगा. शो में […]
टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के फैंस के लिये यह एक बड़ी खुशखबरी है कि सलमान शो के आगामी सीजन को होस्ट करेंगे. जल्द ही शो का प्रोमो शूट किया जायेगा. इस सीजन में सलमान डिफ्रेंट अवतार में नजर आयेंगे. वहीं खबरों के अनुसार शो का पहला प्रोमो 10 सितंबर को प्रसारित होगा.
शो में शामिल होने के लिए कई प्रतियोगियों से संपर्क किया गया है लेकिन अभी पूरी तरह से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि शों में कौन-कौन से सेलीब्रिटिज नजर आयेंगे ? सूत्रों के अनुसार कंटेस्टेन्ट की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दर्शक भी जानने के लिए आतुर है कि इस बार कंटेस्टेन्ट बनकर कौन-कौन शो में नजर आयेंगे.
शो के निर्माताओं ने सलमान की पापुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ही सबसे पहले अप्रोच किया था. पिछले सीजन को सलमान ने बीच में ही छोड़ दिया था जिसके बाद शो की टीआरपी गिर गई थी. इस बार शो के निर्माता कोई रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिय उन्होंने आखिरकार सलमान को मना ही लिया.
फिलहाल सलमान करजात में अपनी आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग में खासा व्यस्त हैं. फिल्म में सोनम कपूर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं शो को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि शो का टाइम रात 10:30 हो सकता है.