सुपरहिट भोजपूरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू…’ का अमेरिकी वर्जन सामने आया है. जी हां इस गाने को सिद्धार्थ स्लैथिया ने किम्बर्ली मैकडोनो के साथ मिलकर गाया है. इस गाने को 7 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जब से यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. भोजूपरी के इस गाने ने दर्शकों को खूब झूमाया है.
इस गाने को सिद्धार्थ ने एक अलग ढंग से गाया है. वैसे तो कई हिंदी गानों को भोजपूरी वर्जन आपने सुना हो्गा लेकिन भोजपूरी का अमेरिकी वर्जन नहीं सुना होगा.