मुंबई: निर्देशक अनीस बज्मी ने दावा किया है कि उन्हें अपनी नवीनतम फिल्म वेलकम बैक के निर्देशन का पूरा शुल्क अब तक नहीं मिला है.अनीस ने कहा, मैं अपना शुल्क दिए जाने के लिए निर्माता (फिरोज नाडियाडवाला) का इंतजार कर रहा हूं. मैंने इस फिल्म के लिए अपने तीन साल लगाए…मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत की लेकिन मुझे मेरा बाकी पैसा अब तक नहीं मिला है.
Advertisement
”वेलकम बैक” के निर्देशक को नहीं मिला पैसा, नाराजगी जतायी
मुंबई: निर्देशक अनीस बज्मी ने दावा किया है कि उन्हें अपनी नवीनतम फिल्म वेलकम बैक के निर्देशन का पूरा शुल्क अब तक नहीं मिला है.अनीस ने कहा, मैं अपना शुल्क दिए जाने के लिए निर्माता (फिरोज नाडियाडवाला) का इंतजार कर रहा हूं. मैंने इस फिल्म के लिए अपने तीन साल लगाए…मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए […]
उन्होंने कहा, मुझे साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा दिया जाना था लेकिन मुझसे कुछ समझौता करने कहा गया जिसपर मैंने दो करोड रुपये देने को कहा. बाकी पैसा नहीं मिला है.अनीस ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि वेलकम बैक की रिलीज के पहले उन्हें पैसा मिल जाएगा लेकिन दावा किया कि उन्हें अब तक यह नहीं मिला है. उन्होंने कहा, मेरा मानना था कि फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे पैसा मिल जाएगा. लेकिन मुझे अब तक नहीं मिला और (फिरोज और अपने) संबंधों की वजह से मैंने फिल्म बनायी. मैंने धैर्य रखा.
अनीस ने कहा कि वह गुस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें चोट पहुंची है. उन्होंने कहा, फिल्म रिलीज भी हो गयी और अच्छा चल भी रही है लेकिन मुझे अभी तक पैसा नहीं मिला. मैं गुस्सा नहीं हूं पर मुझे चोट पहुंची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement