इंदौर: देश भर में चर्चा का विषय बने शीना बोरा हत्याकांड पर बॉलीवुड की भी निगाह है. मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर का मानना है कि कथित तौर पर इंद्राणी मुखर्जी की प्रमुख भूमिका वाला यह हाई-प्रोफाइल मामला किसी फीचर फिल्म का कथानक बन सकता है.
Advertisement
शीना बोरा हत्याकांड पर बनायी जा सकती है फिल्म : मधुर भंडारकर
इंदौर: देश भर में चर्चा का विषय बने शीना बोरा हत्याकांड पर बॉलीवुड की भी निगाह है. मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर का मानना है कि कथित तौर पर इंद्राणी मुखर्जी की प्रमुख भूमिका वाला यह हाई-प्रोफाइल मामला किसी फीचर फिल्म का कथानक बन सकता है. भंडारकर ने आज इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, […]
भंडारकर ने आज इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, ह्यएक फिल्मकार के तौर पर यह मामला (शीना बोरा हत्याकांड) निश्चित तौर पर मेरे मन को छूता है. यह किसी फिल्म का कथानक बन सकता है. हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगी कि मैं इस विषय पर फिल्म बनाने जा रहा हूं.
पेज 3 (2005) और फैशन (2008) सरीखी फिल्मों के निर्देशक ने कहा, मैंने समाचार चैनलों के जरिये इस मामले (शीना बोरा हत्याकांड) को थोडा..बहुत समझा है. इस मामले की जांच के दौरान रोज नये खुलासे हो रहे हैं और लगातार नई बातें सामने आ रही हैं.
भंडारकर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म कैलेंडर गर्ल्स उन खूबसूरत लडकियों पर आधारित है जो कैलेंडरों पर बतौर फैशन मॉडल नजर आने के बाद ग्लैमर उद्योग की भूल-भुलैया में कहीं खो जाती हैं.
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वह अपनी फिल्मों के अंत को उपदेशात्मक नहीं बनाते, क्योंकि वह यह फैसला दर्शकों पर छोडना चाहते हैं कि फिल्म किस नतीजे पर पहुंची.
47 वर्षीय फिल्मकार ने कहा, मैं अपनी फिल्मों में सारी बातें दर्शकों के सामने रख देता हूं. मैं बतौर निर्देशक फिल्म के अंत में अपने आपको निर्णायक नहीं दिखाना चाहता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement