एक-दूजे से अलग हुए कोंकणा और रणवीर
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और उनके अभिनेता पति रणवीर शौरी ने पांच साल तक शादीशुदा जीवन व्यतीत करने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है. उनकी शादी की स्थिति को लेकर लंबे समय से लगायी जा रही अटकलों के बीच चार वर्षीय हारुन के माता-पिता इस दंपति ने अपने-अपने […]
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और उनके अभिनेता पति रणवीर शौरी ने पांच साल तक शादीशुदा जीवन व्यतीत करने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है.
उनकी शादी की स्थिति को लेकर लंबे समय से लगायी जा रही अटकलों के बीच चार वर्षीय हारुन के माता-पिता इस दंपति ने अपने-अपने ट्विटर एकाउंट पर अपने अलग होने के खबर की घोषणा की है.
कोंकणा (35) ने ट्विटर पर घोषणा की है, रणवीर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है लेकिन हम दोस्त और अपने बेटे के सह-अभिभावक बने रहेंगे. आपके सहयोग के लिए शुक्रिया. धन्यवाद रणवीर ने भी अपने बयान में कोंकणा की बातों को ही दोहराया है. 14, 2015
Ranvir and I have mutually decided to separate, but continue to be friends and co-parent our son. Will appreciate your support. Thank you.
— Konkona Sensharma (@konkonas) September 14, 2015
कोंकणा और रणवीर (43) ने 2007 में डेटिंग शुरू की थी. दोनों ने एक निजी समारोह में 2010 में शादी कर ली थी.दोनों ने एक साथ टै्रफिक सिग्नल, मिक्सड डब्ल्स, आजा नचले और गौर हरि दास्तान जैसी फिल्मों में काम किया था.