‘इंडियल आइडल जूनियर” की विजेता अनन्‍या ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘इंडियन आइडल जूनियर 2′ की विजेता अनन्या नंदा से अपने आवास पर मुलाकात की. ओडिशा की 14 वर्षीया अनन्या ने कल शाम अपने माता पिता और बडी बहन के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुये अनन्या ने कहा, ‘मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 12:22 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘इंडियन आइडल जूनियर 2′ की विजेता अनन्या नंदा से अपने आवास पर मुलाकात की. ओडिशा की 14 वर्षीया अनन्या ने कल शाम अपने माता पिता और बडी बहन के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

इस मुलाकात को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुये अनन्या ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैने नरेन्द्र मोदी सर से मुलाकात की. मैं उन्हें और उनके द्वारा किए गए सत्कार को लेकर विस्मित हूं. अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्होंने मेरे साथ 20-30 मिनट का समय व्यतीत किया.’

अनन्या ने बताया, ‘उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे लगातार रियाज करने की सलाह दी. उन्होंने मुझे अपने सपने को कभी नहीं छोडने और इसे हासिल करने के लिए लगातार कडी मेहनत करने की नसीहत भी दी.’ इस मुलाकात के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्र्रधान भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version