वीडियो में देखें ”कुमकुम भाग्‍य” की अब तक की कहानी

टीवी सीरीयल ‘कुमकुम भाग्‍य’ में अभि और प्रज्ञा की लवस्टोरी में ट्विस्‍ट तो काफी पहले ही आ गया था लेकिन अब अभि की पत्‍नी प्रज्ञा इस कोशिश में लगी है कि वो अभि की बहन आलिया और तनु की सच्‍चाई सबके सामने ला सके. इस कोशिश में वो थोड़ी कामयाब भी नजर आ रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 1:20 PM

टीवी सीरीयल ‘कुमकुम भाग्‍य’ में अभि और प्रज्ञा की लवस्टोरी में ट्विस्‍ट तो काफी पहले ही आ गया था लेकिन अब अभि की पत्‍नी प्रज्ञा इस कोशिश में लगी है कि वो अभि की बहन आलिया और तनु की सच्‍चाई सबके सामने ला सके. इस कोशिश में वो थोड़ी कामयाब भी नजर आ रही है. वहीं अभि, प्रज्ञा के बदलते रूप को अभी तक समझ नहीं पाये हैं.

प्रज्ञा पूरी कोशिश कर रही है कि वो जल्‍द से जल्‍द आलिया और तनु की सच्‍चाई बाहर लाये. ऐसे में आलिया और तनु भी कैसे चुप बैठ सकती है वो भी प्रज्ञा को मात देने की पूरी कोशिश कर रही हैं. फिलहाल तनु और अभि की शादी होनेवाली है. वहीं दादी प्रज्ञा को साथ दे रही हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि प्रज्ञा कबतक सच्‍चाई का पर्दाफाश करती है और अभि के लिए अपने प्‍यार का इजहार करती हैं.

Next Article

Exit mobile version