”तू मेरा हीरो” के सेट पर लगी आग
स्टार प्लस के बहुचर्चित सीरीयल ‘तू मेरा हीरो’ के सेट पर आग लग गई जिससे शूटिंग प्रभावित हुई. सेट पर आग लगने की यह दूसरी घटना है. हालांकि इस हादसे से किसी को काई नुकसान नहीं पहुंचा है. फायर बिग्रेड की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई थी. हादसे के दौरान सीरीयल की लीड एक्ट्रेस […]
स्टार प्लस के बहुचर्चित सीरीयल ‘तू मेरा हीरो’ के सेट पर आग लग गई जिससे शूटिंग प्रभावित हुई. सेट पर आग लगने की यह दूसरी घटना है. हालांकि इस हादसे से किसी को काई नुकसान नहीं पहुंचा है. फायर बिग्रेड की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई थी. हादसे के दौरान सीरीयल की लीड एक्ट्रेस सोनिया बलानी सेट पर मौजूद नहीं थी वे शूटिंग स्थल पर मौजूद अपने कमरे में आराम कर रही थी.
हादसा मीरा रोड पर स्थित सेट में हुआ. इस हादसे में किसी भी प्रकार के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. जिस समय यह हादसा हुआ सीरीयल के तकरीबन लोग यहां मौजूद थे. हालांकि किसी को चोट लगने की कोई खबर नहीं मिली है.
सोनिया ने बताया,’ मैंने शोर सुना और तुरंत अपने कमरे से बाहर निकली. मुझे जलने की बदबू आ रही थी और मैंने बहुत सारे लोगों को आसपास मौजूद देखा. भगवान का शुक्र है किसी को चोट नहीं आई. फायर बिग्रेड की गाडिया भी समय पर सेट पर पहुंच गई थी. आग लगने के लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक हम शूटिंग नहीं कर पाये. बाद में फिर शूटिंग शुरू हो गई.’