सलमान के रक्त के नमूनों से छेड़छाड़ होने की आशंका :वकील

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील ने आज बंबई उच्च न्यायालय में दलील दी कि 2002 के हिट-एंड-रन मामले के बाद सलमान के खून में अल्कोहल होने का पता लगाने की जांच के लिए लिये गये रक्त के नमूनों के साथ छेडछाड होने की आशंका लगती है. उच्च न्यायालय सलमान को मामले में दोषी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 10:03 PM

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील ने आज बंबई उच्च न्यायालय में दलील दी कि 2002 के हिट-एंड-रन मामले के बाद सलमान के खून में अल्कोहल होने का पता लगाने की जांच के लिए लिये गये रक्त के नमूनों के साथ छेडछाड होने की आशंका लगती है.

उच्च न्यायालय सलमान को मामले में दोषी करार दिये जाने और पांच साल की कैद की सजा सुनाये जाने के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई कर रहा है. सलमान को 28 सितंबर, 2002 को बांद्रा में अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर कार से एक दुकान में टक्कर मारने और कार से कुचलकर एक व्यक्ति की जान लेने और चार अन्य को घायल करने का दोषी ठहराया गया था.
सलमान के वकील अमित देसाई ने दलील दी कि सलमान को खून की जांच के लिए जे जे अस्पताल ले जाये जाने के बाद से साक्ष्यों में विसंगतियां देखी गयीं.
देसाई ने न्यायमूर्ति ए आर जोशी के सामने दलील दी, ‘‘विसंगतियां दिखाती हैं कि हो सकता है कि नमूनों के साथ छेडछाड की गयी हो. हमें विश्वास नहीं है कि जिन नमूनों को विश्लेषण के लिए भेजा गया, वे सलमान के थे.” उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर संशय था कि सलमान के रक्त का नमूना 28 सितंबर को दोपहर 2:35 बजे लिया गया या दोपहर तीन बजे लिया गया. क्योंकि दो अलग अलग मेमो में अलग अलग समय दिखाया गया है.
वकील ने कहा कि नमूनों को सही तरीके से सील नहीं किया गया था और सलमान की पूर्व मंजूरी हासिल नहीं की गयी। लेकिन एक कागज पर उनके अंगूठे का निशान था. जब मौखिक सहमति थी तो अंगूठे के निशान की जरुरत क्यों पडी. सुनवाई कल जारी रहेगी

Next Article

Exit mobile version