शिवसेना की धमकी के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

मुंबई: शहर में नौ अक्तूबर को होने वाला मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द हो गये आयोजन रंधीर रॉय ने यह जानकारी दी की गुलाम अली इस कार्यक्रम के लिए नहीं आ रहे हैं. शिवसेना ने कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी देते हुए कहा था कि अगर यह कार्यक्रम हुआ तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:49 PM
मुंबई: शहर में नौ अक्तूबर को होने वाला मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द हो गये आयोजन रंधीर रॉय ने यह जानकारी दी की गुलाम अली इस कार्यक्रम के लिए नहीं आ रहे हैं. शिवसेना ने कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी देते हुए कहा था कि अगर यह कार्यक्रम हुआ तो इसे रोक दिया जायेगा. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने कानून तोडने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था. षणमुखानंद हॉल के प्रबंधन को लिखी एक चिट्ठी में शिवेसना की फिल्म शाखा ‘चित्रपट सेना’ ने कहा कि अगर वे पाकिस्तानी कलाकार का कार्यक्रम आयोजित करेंगे तो उन्हें ‘शिवेसना और देशभक्त लोगों के गुस्से’ का सामना करना पडेगा.
चित्रपट सेना विभाग प्रमुख मंगेश साटमकर ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘‘हम इस चिट्ठी के माध्यम से आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपने कार्यक्रम में पाकिस्तानी कलाकार को बुलाया तो आपको शिवसेना के आक्रोश का सामना करना पडेगा…इसलिए हम आपसे कार्यक्रम में पाकिस्तानी कलाकार को आने से रोकने के लिए कह रहे हैं नहीं तो आपको शिवसेना एवं देश के राष्ट्रभक्त लोगों के गुस्से का सामना करना होगा.’ उन्होंने कहा कि शिवसेना का हमेशा से यह रुख रहा है कि जब तक पडोसी देश आतंकवादी गतिविधियां नहीं रोकता पाकिस्तान के साथ कोई सांस्कृतिक, खेल और राजनीतिक संबंध नहीं होने चाहिए.
सहयोगी दल की धमकी को लेकर सवाल करने पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने कहा कि जो भी कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘आयोजकों या षणमुखानंद हॉल के प्रबंधन ने अब तक कोई भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी है. उनके ऐसा करते ही कार्रवाई की जाएगी. कानून अपना काम करेगा .’

Next Article

Exit mobile version