अली फजल ने गर्लफ्रेंड के सामने रखा शादी का प्रस्ताव
नयी दिल्ली: ‘फुकरे’ फिल्म के अदाकार अली फजल इन दिनों काफी खुश हैं. ना केवल उनके करियर में इन दिनों बहार आई हुई है बल्कि उनकी जिंदगी में किसी खास ने भी जगह बना ली है. अली ने खुलासा किया कि इन दिनों एक संबंध में हैं और उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के […]
नयी दिल्ली: ‘फुकरे’ फिल्म के अदाकार अली फजल इन दिनों काफी खुश हैं. ना केवल उनके करियर में इन दिनों बहार आई हुई है बल्कि उनकी जिंदगी में किसी खास ने भी जगह बना ली है.
अली ने खुलासा किया कि इन दिनों एक संबंध में हैं और उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के सामने शादी का प्रस्ताव रखा है.
उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘हैलो दोस्तों, मुझे शुभकामना दें अगले चार मिनट में मैं इस अनोखी महिला (गर्लफ्रेंड) के सामने शादी का प्रस्ताव रखने वाला हूं. यहां से मेरी जिंदगी बदलने वाली है.” लोगों को लग रहा था कि यह उनकी आने वाली नई वेब सीरीज ‘बैंग बाजा बारात’ के प्रचार का तरीका हो तो वहीं कुछ लोग अचंभित भी थे.
फजल के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही इसका ट्रेलर आ गया.फजल नेबताया कि उसी समय ट्रेलर आया इसलिए लोगों को लगा कि यह एक प्रचार का तरीका था लेकिन उन्होंने सच में शादी का प्रस्ताव रखा है. उस समय में ऐसा कुछ था इसलिए उन्होंने ट्वीट किया. उनकी जिंदगी में वाकई में कुछ घट रहा है.
hey guys, so.. Wish me luck..So next 4 mins i propose marriage to this wonderful woman. Here on my life changes. See u on the other side.
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) October 14, 2015
जब फजल से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वे शादी नहीं करने जा रहे हैं और शादी की तारीख के बारे में वह अभी कुछ नहीं बता सकते हैं