राहुल महाजन की एक्स-वाईफ डिंपी जल्द करेंगी शादी, देखें वीडियो
‘बिग बॉस 8’ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी प्रतिभागी डिंपी गांगुली जल्द ही दुबई एक बिजनेसमैन रोहित रॉय से विवाह बंधन में बंधने वाली हैं. डिंपी ने वर्ष 2010 में एक रियेलिटी शो ‘राहुल दुल्हानियां ले जायेंगे’ के दौरान राहुल से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच खटपट की […]
‘बिग बॉस 8’ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी प्रतिभागी डिंपी गांगुली जल्द ही दुबई एक बिजनेसमैन रोहित रॉय से विवाह बंधन में बंधने वाली हैं. डिंपी ने वर्ष 2010 में एक रियेलिटी शो ‘राहुल दुल्हानियां ले जायेंगे’ के दौरान राहुल से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच खटपट की खबरें सुर्खियों में आने लगी थी.
डिंपी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एंगेजमेंट की खबर को शेयर किया है और एंगेजमेंट रिंग की भी तस्वीर लगाई है. खबरों के अनुसार दोनों 27 नवंबर को कोलकाता में हुई थी. डिंपी और रोहित एकदूसरे को बचपन से जानते हैं और पिछले दो सालों से दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.
डिंपी ने राहुल पर मारपीट तक का भी आरोप लगाया था. दोनों डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिये सीजन 5’ में भी दिखाई दिये थे. तलाक की प्रक्रिया के दौरान ही दोनों ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ में भी नजर आये थे.