विवेक मिश्र को ‘बिग बॉस 7’ के घर से निकाला गया
नयी दिल्ली: योग प्रशिक्षक विवेक मिश्र को सप्ताह के बीच में ही अचानक ‘बिग बॉस 7’ के घर से बाहर निकालने की घोषणा हुई है और वह इस शो से बाहर होने वाले छठे प्रतिभागी होंगे. विवेक पिछले हफ्ते ही बिग बॉस के घर में आये थे और उन्होंने बताया कि वह निकाले जाने से […]
नयी दिल्ली: योग प्रशिक्षक विवेक मिश्र को सप्ताह के बीच में ही अचानक ‘बिग बॉस 7’ के घर से बाहर निकालने की घोषणा हुई है और वह इस शो से बाहर होने वाले छठे प्रतिभागी होंगे.
विवेक पिछले हफ्ते ही बिग बॉस के घर में आये थे और उन्होंने बताया कि वह निकाले जाने से हैरान हैं. विवेक ने निकाले जाने के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘मैं घटनाक्रम से हैरान हूं. लेकिन ठीक है. मैं घर से बाहर निकलने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं.
कई लोग कहते हैं कि शो की स्क्रिप्ट तय होती है लेकिन ऐसा नहीं है. यह वास्तविक है. यह एक शारीरिक और मानसिक परीक्षा है. मैंने शो से काफी कुछ सीखा.’’इस हफ्ते शो से निकाले जाने के लिए जिन सदस्यों के नाम तय हुए हैं उनमें तनीषा, अरमान कोहली, प्रत्यूषा बनर्जी और आसिफ हैं.