‘नागिन” में काम करने को लेकर असुरक्षा का भाव नहीं : अर्जुन

मुंबई : अभिनेता अर्जुन बिजलानी को भरोसा है कि आगामी धारावाहिक ‘नागिन’ में उनका चरित्र दो शक्तिशाली महिलाओं के किरदारों के बीच में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करेगा. अर्जुन फिलहाल, एकता कपूर के अन्य नाटक ‘मेरी आशिकी तुमसे ही” भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका ध्यान अच्छी गुणवत्ता के कार्यक्रम बनाने पर ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 1:47 PM

मुंबई : अभिनेता अर्जुन बिजलानी को भरोसा है कि आगामी धारावाहिक ‘नागिन’ में उनका चरित्र दो शक्तिशाली महिलाओं के किरदारों के बीच में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करेगा. अर्जुन फिलहाल, एकता कपूर के अन्य नाटक ‘मेरी आशिकी तुमसे ही” भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनका ध्यान अच्छी गुणवत्ता के कार्यक्रम बनाने पर ज्यादा है न कि वह अपने किरदार की लंबाई के बारे में चिंतित है. अर्जुन ने कहा, ‘मेरा किरदार मजबूत है और उसके कई शेड हैं. इसलिए मैं आश्वस्त हूं. शो में अभिनय करने को लेकर मुझे कोई असुरक्षा का भाव नहीं है, जिसमें दो महिलाओं के शक्तिशाली किरदार हैं. टीवी महिला-उन्मुख माध्यम है और असल में, हमारे कार्यक्रम में अन्य मजबूत किरदार भी हैं जैसे, सुधा चंद्रन, जो धारावाहिक में मां की भूमिका में हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मुख्य किरदार, दूसरा मुख्य चरित्र यह सब शब्द हैं जिन्हें हम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन असलियत में ऐसा कुछ नहीं होता है.’ ‘नागिन’ में मौनी राय और अदा खान भी हैं. यह कार्यक्रम एक नवंबर से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा.

Next Article

Exit mobile version