मुंबई : बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के गुस्से से सभी वाकिफ हैं. इन दिनों रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस-7’ को होस्ट कर रहे सलमान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि इस शो का ये उनका आखिरी सीजन होगा. इसके बाद वह इस शो कीमेजबानी नहीं करेंगे.
सलमान ने शो के एक प्रतिभागी टीवी अभिनेता कुशाल टंडन द्वारा अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी के साथ दुर्व्यवहार और बदतमिजियों से परेशान होकर यह चेतावनी दी। सलमान (47) ने शनिवार को शो में कुशाल को तनीषा का अपमान करने के लिए झाड़ लगाई.
सलमान ने शनिवार को शो के दौरान कहा, ‘इस एपिसोड की वजह से बिग बॉस का यह मेरा आखिरी सीजन हो सकता है.’ रविवार को सलमान ने ट्विटर पर भी इस बारे में अपनी बात लोगों से शेयर की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बिग बॉस के दर्शकों का कहना है कि दोनों कंटेस्टंट्स को शो से बाहर कर देना चाहिए, लेकिन आपने जो कुछ भी देखा, बात बस उतनी सी ही नहीं है.’
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘आप एक घंटे का एपिसोड देखते हैं, जबकि मुझे पूरे सप्ताह यह सबकुछ संभालना पड़ता है.’ सलमान ने लिखा कि अगर किसी महिला के साथ कोई बुरा व्यवहार करता है तो सभी महिला और पुरुषों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है, तो अब ऐसा जरूर होना चाहिए.