हैप्पी बर्थ डे ऐश्वर्या : खूबसूरती की मलिका
बॉलीवुड की बेहद आकर्षक शख्सियत ऐश्वर्या राय का आज जन्मदिन है.फिल्मी दुनिया में लम्बे समय तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली 42 वर्षीय ऐश्वर्या की जिंदगी भी किसी रोमांटिक थ्रिलर से कम नहीं है.कर्नाटक की मैंगलूर में जन्मी ऐश्वर्या के पिता एक मरीन इंजीनयर और माता वृंदा राय एक लेखक है. ऐश्वर्या ने […]
बॉलीवुड की बेहद आकर्षक शख्सियत ऐश्वर्या राय का आज जन्मदिन है.फिल्मी दुनिया में लम्बे समय तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली 42 वर्षीय ऐश्वर्या की जिंदगी भी किसी रोमांटिक थ्रिलर से कम नहीं है.कर्नाटक की मैंगलूर में जन्मी ऐश्वर्या के पिता एक मरीन इंजीनयर और माता वृंदा राय एक लेखक है. ऐश्वर्या ने मॉडलिंग से अपनी करियर की शुरूआत की.वो बतौर मॉडल कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में भी दिखीं.
मॉडलिंग के बाद ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में हाथ आजमाया. पहले दक्षिण भारत के भाषाओं में और फिर हिन्दी फिल्मों में आयीं.उनकी पहली हिन्दी फिल्म " और प्यार हो गया " था लेकिन इस फिल्म से उन्हें खास कामयाबी नहीं मिल पायी. इसके बाद वो " हम दिल दे चुके सनम " में दिखीं इस फिल्म ने उन्हें सिनेमाई जगत में एक कामयाब अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर दिया. अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती से दशकों तक वो हिन्दी सिनेमा जगत के केन्द्रबिन्दु बनीं रही.
"हम दिल दे चुके सनम" के शूटिंग के दौरान वो सलमान के करीब आयीं. सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी फिल्मी जगत के सबसे चर्चित जोड़ी के रूप में गिना जाने लगा.इधर फिल्मी करियर में वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं और उधर उनके निजी जीवन में सलमान के साथ रिश्ते बिगड़ रहे थे. लेकिन, इस संघर्ष का असर ऐश्वर्या की करियर पर कभी नहीं दिखा. आगे चलकर उन्होंने ताल, मोहब्बतें , आ ब लौट चले, देवदास , जोधा अकबर और उमराव जान जैसे फिल्मों में भी काम किया. इन बेहद कामयाब फिल्मों के अलावा वो रेनेकोट जैसी गंभीर फिल्मों में सहज अभिनय कर आलोचकों का दिल जीत लिया.
अंग्रेजी फिल्म "ब्राइड एंड प्रीजुडिस" और बंगाली पिल्म चोखेर बाली में भी उन्होंने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया. थोड़े दिनों के लिए उनका नाम विवेक ओबराय से भी जुड़ा . लेकिन उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया. आज भले ही ऐश्वर्या फिल्मी करियर छोड़ चुकी है. लेकिन, वो आज बच्चन परिवार की बहू और 5 वर्षीय बेटी अराध्या की मां की भूमिका में दिख जाती हैं.