भारत में जोखिम भरा कार्यक्रम था ‘24’: अनिल कपूर
कोलकाता: बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने आज कहा कि राजनीतिक नाटक श्रृंखला ‘24’ भारतीय टेलीविजन के लिए जोखिम भरा कार्यक्रम था क्योंकि दर्शक हल्के फुल्के कार्यक्रम पसंद करते हैं. कपूर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में ‘24’ को लाना बहुत जोखिम भरा था क्योंकि आमतौर पर लोग टीवी पर हल्के फुल्के कार्यक्रम देखते हैं. […]
कोलकाता: बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने आज कहा कि राजनीतिक नाटक श्रृंखला ‘24’ भारतीय टेलीविजन के लिए जोखिम भरा कार्यक्रम था क्योंकि दर्शक हल्के फुल्के कार्यक्रम पसंद करते हैं.
कपूर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में ‘24’ को लाना बहुत जोखिम भरा था क्योंकि आमतौर पर लोग टीवी पर हल्के फुल्के कार्यक्रम देखते हैं. लेकिन मैं जानता था कि पटकथा अच्छी है और मुझे भरोसा था कि लोगों को यह पसंद आएगा।’’ टीवी श्रृंखला की सफलता के बारे में उन्होंने कहा कि उनके होम प्रोडक्शन को लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.