बिग बॉस में हुई सोफिया हयात की इंट्री
मुंबई : विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के घर में हमेशा ही कुछ न कुछ नया होता ही रहता है. मंगलवार को शो में हिंसक बर्ताव के कारण टीवी स्टार कुशाल टंडन को शो से बाहर कर दिया गाय. वीजे एंडी से हुई लड़ाई में कुशाल ने हिंसक व्यवहार किया था. अब सुनने में आ […]
मुंबई : विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के घर में हमेशा ही कुछ न कुछ नया होता ही रहता है. मंगलवार को शो में हिंसक बर्ताव के कारण टीवी स्टार कुशाल टंडन को शो से बाहर कर दिया गाय. वीजे एंडी से हुई लड़ाई में कुशाल ने हिंसक व्यवहार किया था.
अब सुनने में आ रहा है कि इस शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए ब्रिटिश अभिनेत्री-गायिका सोफिया हयात प्रवेश पाया है.
एंडी कारवां में पहुंच गए, जिसके आधे घंटे बाद उन्हें वहां सरप्राइज मिल गया. कल सोफिया हयात कारवां की सदस्या बन गईं.