22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 9 : ये प्रतिभागी हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट ?

‘बिग बॉस 9’ में लगातार हंगामा जारी है. बीते हफ्ते युविका चौधरी एलीमिनेट हुई. घर में एकबार फिर एलीमिनेशन का दौर चला और इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए पुनीत, रिमी, रोशेल, किश्‍वर, अमन और दिगंग्‍ना नॉमिनेट हुए वहीं प्रिंस ऋषभ, मंदना और सुयश इस हफ्ते सेफ हैं. जहां ऋषभ ने रोशल को […]

‘बिग बॉस 9’ में लगातार हंगामा जारी है. बीते हफ्ते युविका चौधरी एलीमिनेट हुई. घर में एकबार फिर एलीमिनेशन का दौर चला और इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए पुनीत, रिमी, रोशेल, किश्‍वर, अमन और दिगंग्‍ना नॉमिनेट हुए वहीं प्रिंस ऋषभ, मंदना और सुयश इस हफ्ते सेफ हैं. जहां ऋषभ ने रोशल को नॉमिनेट किया तो मंदना और पुनीत ने किश्‍वर को नॉमिनेट किया. प्रिंस ने पुनीत को नॉमिनेट किया.

ऋषभ और किश्‍वर की हुई बहस
Undefined
Bigg boss 9 : ये प्रतिभागी हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट? 2
घर के बैडबॉय ऋषभ एकबार फिर किश्‍वर से बहस करते नजर आये. उन्‍होंने एकबार फिर किश्‍वर के पुराने वाक्‍ये को सामने रखकर उनसे बहस की. दरअसल एक टास्‍क के दौरान किश्‍वर ने ऋषभ को थूका हुआ पानी पिलाया था. घर में गहमा-गहमी का माहौल जारी है.
बेडरूम में खाना खाने को लेकर हुआ झगड़ा
ऋषभ मौजूदा घर के कैप्‍टन हैं. वे बेडरूम में खाना लाकर खाने लगे. उनकी यह हरकत देखकर सुयश और किश्‍वर ने उन्‍हें ऐसा करने से मना किया. उन्‍होंने कहा कि एक कैप्‍टन होने के नाते उन्‍हें घर के नियमों के बारे में पता होना चाहिये. लेकिन ऋषभ ने उनकी बातों को अनुसना करते हुए खाना खाया भी और थोडा खाना नीचे गिरा भी दिया. इसके बाद ऋषभ ने प्रिंस को बेडरूम साफ करने के लिए कहा. सुयश और किश्‍वर का ऋषभ से झगड़ा हो गया और उन्‍होंने प्रिंस को बेडरूम साफ करने से मना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें