सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नये शो देश की बेटी नंदिनी कीर्ति नागपुरे अपने स्कूटी से आस-पास घूमती नजर आ रही हैं. लेकिन इसे चलाना उनके लिये बिल्कुल नयी बात थी. सेट के एक सूत्र ने बताया कि जब कीर्ति को पता चला कि उन्हें धारावाहिक में स्कूटी चलाना है, तो वह बेहद रोमांचित हुई.
कीर्ति ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी दो पहिया वाहन नहीं चलाया था. इसलिए वे इसे लेकर बहुत उत्सुक थीं. मेरे सह कलाकार रफी मलिक ने मेरी काफी मदद की और मुझे बताया कि मैं किस तरह से सही बैलेंस कर सकती हूं.