मुंबई : दक्षिण कोरिया के बुसान में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2013 का ताज जीतकर सृष्टि राणा सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. भारत के लिए भी यह गर्व की बात थी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सुंदरी ने जीत दर्ज की. लेकिन सृष्टि की यह खुशी भारत पहुंचते ही फुर्र हो गई.
मिस एशिया पैसिफिक का ताज जीतने वाली सृष्टि राणा बिना क्राउन (ताज) के ही मुंबई एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर आईं, कागजात न होने के कारण कस्टम ने क्राउन ले जाने की इजाजत नहीं दी. क्राउन संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सृष्टि कुछ दिन तक मुंबई में ही रुकेंगी.सेक्टर-11 निवासी सृष्टि ने 30 अक्तूबर को मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता है. जिसके बाद सृष्टि के परिवार समेत सैकड़ों लोग उन्हें क्राउन पहने देखना चाहते थे। लेकिन यह सपना मंगलवार सुबह उस समय टूट गया, जब वह बिना क्राउन पहने मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.
अधिकारी ने बताया कि अगर कोई प्रतियोगी ऐसा पुरस्कार प्राप्त करता है, तो उस पर सीमा शुल्क छूट के लिए सीमा शुल्क विभाग को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड से एक विशेष अधिसूचना की जरूरत होती है. उन्होंने बताया कि इस मामले में ऐसी कोई भी अधिसूचना नहीं मिलने की वजह से उन्होंने थोड़े समय के लिए यह मुकुट जब्त कर लिया है.